उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगनहर में हाथ धोने गए दो युवक तेज बहाव में बहे, तलाश जारी

पिरान कलियर घूमने आए तीन दोस्तों में से दो युवक का पैर फिसलने की वजह से गंगनहर में गिर गए. इस दौरान तेज बहाव के चलते दोनों बह गए. दोनों लापता युवकों को जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.

दो युवक तेज बहाव में लापता
दो युवक तेज बहाव में लापता

By

Published : Oct 13, 2021, 5:40 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर में गंगनहर में हाथ धोते समय पैर फिसलने से दो युवक तेज बहाव में बह गए. जबकि उन दोनों की बचाने की कोशिश में जुटे तीसरे साथी को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. गढ़ी संघीपुर निवासी तीन युवक पिरान कलियर आए थे.

इस दौरान तीनों गंगनहर किनारे गए. जहां दो युवक गंगनहर में हाथ धोने के लिए गए तो एक पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा. उसे बचाने की कोशिश में दूसरा साथी गंगनहर में कूदा, लेकिन तेज बहाव में वह लापता हो गया.

ये भी पढ़ें:रुड़की पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दोनों दोस्तों को बहता देख गंगनहर किनारे खड़ा युवक शोर मचाने लगा. साथ ही पानी की बहाव के दिशा में भागने लगा. तीसरे साथी ने भी उनको बचाने के लिए गंगनहर में कूदने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया गया.

वहीं, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर प्रशिक्षु सीओ नताशा पुलिस जवानों के साथ पर पहुंची और जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता हुए युवकों की तलाश में जुट गए.

प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने बताया कि गंगनहर में सलीम और आसिफ निवासी गढ़ी संघीपुर कोतवाली, लक्सर गंगनहर में लापता हो गए हैं उनके साथ आए तीसरे साथी अब्दुल वाजिद को बचा लिया गया. लापता हुए युवकों का जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details