हरिद्वार: शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस केस का खुलासा भी नहीं कर पाती है, तब तक चोर दूसरी वारदातों को अंजाम दे देते हैं. शुक्रवार रात को भी चोरों ने रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली में दो घरों पर हाथ साफ किया.
पहला मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर मजरी शक्तिनगर कॉलोनी का है. यहां दीक्षांत शर्मा ने पुलिस को चोरी के संबंध में एक तहरीर दी है. दीक्षांत शर्मा ने बताया कि उनकी माता गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. 27 जुलाई को अचानक माता की तबियत बिगड़ने पर वो पिता को साथ लेकर गुडगांव चले गए. शुक्रवार को पड़ोसी ने फोन कर मकान में चोरी होने की सूचना दी. वापस घर पहुंचने पर देखा तो सोने के जेवरात और छह हजार की नकदी गायब मिली.
उन्होंने कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर शक जताते हुए भविष्य में जान माल का खतरा होने की अशंका भी जताई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-चंपावत: बनबसा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बाइक पर किया था हाथ साफ
वहीं दूसरा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक उमेश चंद्र निवासी खन्ना नगर मेन रोड ज्वालापुर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत हैं. वह अपने साथी प्रमोद के साथ खन्नानगर में परिचित आशीष चौधरी के मकान में रहते हैं. उमेश ने कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि 27 जुलाई की रात को वह कमरे में सो गए, जब सुबह उठे तो उनका और साथी का मोबाइल फोन और एक लैपटॉप गायब मिला. इधर-उधर काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.