उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो की मौत - हरिद्वार रोड के बेगम पुल के पास कार और बाइक

हरिद्वार रोड के बेगम पुल के पास कार और बाइक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग भी जख्मी हुए हैं.

car bike accident
कार और बाइक की भीषण टक्कर

By

Published : Aug 4, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 8:48 PM IST

लक्सर: हरिद्वार रोड के बेगम पुल के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है. बेगम पुल के पास हरिद्वार की तरफ से लक्सर आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में कार सवार दो लोग भी जख्मी हुए हैं.

लक्सर सड़क हादसे में दो की मौत.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक कई फीट उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'

पुलिस के मुताबिक अखिल निवासी गोवर्धनपुर और राहुल निवासी माजरी हरिद्वार की तरफ से अपने घर लक्सर जा रहे थे. इसी दौरान ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. एसआई यशवीर सिंह नेगी का कहना है कि एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details