उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी नकदी, तफ्तीश शुरू - हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय

हरिद्वार में बाइक सवार दो बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी को गोली मारकर नकदी लूट ली. व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ रुड़की में रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Sep 16, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 5:44 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर बदमाशों के बुलंद हौसलों पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था पर हावी नजर आई. हरिद्वार में बुधवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर जा रहे दुकानदार को गोली मारकर उससे सारी नकदी लूट ली और फरार हो गए. लूट और गोलीबारी की ये घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी के पास हुई. घायल शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले के बॉर्डर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

बुधवार देर रात करीब 9.30 बजे सिडकुल थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी के पास से कपड़ा व्यापारी रबत पाल अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उनको लूटने का प्रयास किया. रबत पाल ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और कैश लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई.

बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी नकदी

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की भी पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया है. हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. जिले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में बाइक सवार दंपति और बच्चे को ट्रक ने कुचला, बाप-बेटे की मौत

दो पक्षों में खूनी संघर्षःरुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव में बुधवार रात रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. पथराव दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मंगलौर कोतवाली के तहत हथियाथल गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. बुधवार रात दोनों पक्षों में रेहड़ी लगाने को लेकर फिर विवाद हो गया. कुछ देर में दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान पथराव भी हुआ. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सुचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details