रुड़कीःमंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में पावर हाउस पर दो सगी बहनों और एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर की टीम पानी में उतरी. युवक का शव बरामद कर लिया गया है. गोताखोरों की टीम युवतियों की तलाश कर रही है.
आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक युवक और दो लड़कियां खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे. तभी अचानक एक युवक और एक लड़की ने गंगनहर में छलांग लगा दी. इससे पहले आस-पास खड़े लोग कुछ समझ पाते, दूसरी लड़की ने भी गंगनहर में छलांग लगा ली. तीनों के एक बाद एक गंगनहर में कूदने की घटना से आस-पास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.