उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Road Accident: दिल्ली के कांवड़ियों की कार पीछे से ट्रक में घुसी, दो की मौत, एक गंभीर घायल - हरिद्वार में कांवड़ियों की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तीन कांवड़िए सड़क हादसे का शिकार हुए. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 3:13 PM IST

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शुक्रवार 17 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया. यहां हरिद्वार गंगा जल लेने जा रही श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी. हादसे के व्यक्ति तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी: जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुआ. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के बवाना के रहने वाले मनजीत, नीशू और अंशु कार से हरिद्वार जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में रुड़की से आगे ढंढेरी के पास हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में उनकी बेकाबू कार जा घुसी. रफ्तार तेज होने के कारण हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि तीनों लोग कार के अंदर ही फंस गए. इस हादसे में मनजीत और नीतू ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं, अंशु गंभीर रूप से घायल है.
पढ़ें-Theft Cases: हरिद्वार में मंदिर की दानपात्र से रुपए ले उड़े चोर, रामनगर में जेवरात चुराए

सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत: मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से तीनों को कार से बाहर निकाला. इसके बाद अंशु को हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने तीनों के परिजनों को मामले की सूचना दी. तीनों के परिजन हरिद्वार पहुंचे चुके हैं. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार या फिर नींद की झपकी लग रहा है. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही सड़क हादसे का सही कारण पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details