उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लकी विहार कॉलोनी में देर रात घुसे दो हाथी, मचा हड़कंप - Elephants entered Lucky Vihar Colony

हरिद्वार जनपद की लकी विहार कॉलोनी में देर रात दो हाथी घुस आए, जिससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया. बता दें, जनपद का ज्यादातर इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई देते हैं.

haridwar elephant news
हरिद्वार हाथी न्यूज

By

Published : Dec 16, 2021, 9:56 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में दस्तक लगातार जारी है. बीती देर रात हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित लकी विहार कॉलोनी में दो हाथी चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए. कॉलोनी के लोगों को हाथियों के आने की जानकारी तब हुई, जब कुत्तों ने भौंकने लगे. इस दौरान किसी ने हाथियों का वीडियो बना लिया. हाथियों के देखे जाने के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है.

हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. अभी कुछ दिन पहले ही जंगली हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय को नुकसान पहुंचाया था. उससे पहले हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में स्थित मातृ सदन आश्रम के बाहर देखा गया था. हालांकि, तीनों हाथी बिना नुकसान पहुंचाए वापस चले गए थे.

लकी विहार कॉलोनी में देर रात घुसे दो हाथी.

पढ़ें- हरिद्वार SSP कार्यालय में हाथियों ने की तोड़फोड़, जड़ से उखाड़ा पेड़

वन विभाग के दावे फेल:वन विभाग जंगली जानवरों को रोकने के लगातार दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं. इसका बड़ा कारण है कि हरिद्वार जनपद का बड़ा हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं, जिससे अक्सर मानव और वन्य जीव संघर्ष की स्थिति बन जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details