हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में दस्तक लगातार जारी है. बीती देर रात हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित लकी विहार कॉलोनी में दो हाथी चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए. कॉलोनी के लोगों को हाथियों के आने की जानकारी तब हुई, जब कुत्तों ने भौंकने लगे. इस दौरान किसी ने हाथियों का वीडियो बना लिया. हाथियों के देखे जाने के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है.
हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. अभी कुछ दिन पहले ही जंगली हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय को नुकसान पहुंचाया था. उससे पहले हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में स्थित मातृ सदन आश्रम के बाहर देखा गया था. हालांकि, तीनों हाथी बिना नुकसान पहुंचाए वापस चले गए थे.