उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP हरिद्वार जिला कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू, बनेगा चुनावी रोडमैप - धन सिंह रावत

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. हरिद्वार में बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है.

bjp working committee meeting
बीजेपी जिला कार्य समिति बैठक

By

Published : Jul 21, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 3:39 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में हरिद्वार में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत समेत कई नेता शिरकत कर रहे हैं. वहीं, दो दिवसीय इस बैठक में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठन के स्तर पर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कवायद शुरू कर दी है. हरिद्वार में बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत समेत कई स्थानीय विधायक और संगठन के पदाधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं.

हरिद्वार में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक.

ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र ने बताई फ्री की हकीकत, बोले- 1 हजार करोड़ की बिजली खरीद रहा उत्तराखंड

बीजेपी का कहना है कि जिला कार्यसमिति में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा. साथ ही दो दिन तक मंथन के बाद संगठन में जो भी सुधारात्मक कदम होंगे, वो पार्टी उठाएगी. साथ ही सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिला कार्यसमिति चुनावों की तैयारी का ही हिस्सा है. सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं का जनता से सीधा संवाद करने जैसे विषयों पर कार्यसमिति में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि आज सभी पदाधिकारियों से जिले में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंःसतपाल महाराज का प्लान, युवाओं को चारधाम में फुट मसाज से देंगे काम

वहीं, जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना है. कोविड-19 की परिस्थितियों में की गई जनता की सेवा और आने वाले 2022 चुनाव को लेकर आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details