लक्सरः हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अलग-अलग जगहों पर हुआ है. जहां बाइक सवार दो लोगों का गला कट गया. जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर तो दूसरे को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में इन दिनों चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लगातार लोग घायल हो रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही अकोढ़ा गांव का एक ग्रामीण भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल को लिखित शिकायत पत्र देकर मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. आज एक बार फिर से लक्सर क्षेत्र में दो बड़े हादसे हो गए.
लक्सर के दाबकी गांव निवासी शिवकुमार और खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी कुलदीप बाइक पर जाते हुए चाइनीज मांझा की चपेट में आ गए. घटना लक्सर स्थित ओवरब्रिज की बताई जा रही है. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अलग-अलग हादसे होने के बाद दोनों को लक्सर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल कुलदीप को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जबकि, शिवकुमार को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
वहीं, दूसरी ओर एक बार फिर से दो बड़े हादसे होने के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि, यदि समय रहते चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो जाती तो यह हादसे नहीं होते. आलम ये है कि क्षेत्र में अभी भी धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है. ऐसे में आए दिन लोग इस मांझे की चपेट में आकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचाइनीज मांझे के विरोध में सड़कों पर उतरे 'यमराज', बिक्री पर रोक लगाने की मांग