उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अनियंत्रित होकर पलटा सामान से भरा ट्रक, चालक को आई चोटें - हरिद्वार में ट्रक एक्सीडेंट

हरिद्वार में सामान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक अंदर ही फंस गया. जिसे पुलिस की टीम ने बमुश्किल बाहर निकाला. हालांकि, उसे ज्यादा चोटें नहीं आई है. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से राहगीर और वाहन बच गए.

Haridwar Truck accident
अनियंत्रित होकर पलटा सामान से भरा ट्रक

By

Published : Jul 29, 2022, 10:30 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में देर शाम उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जब जंगल बाईपास रोड पर तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक पलटने के दौरान उसके आसपास कोई वाहन नहीं चल रहा था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर की ओर सामान से भरा एक ट्रक आ रहा था. तभी औद्योगिक क्षेत्र चौकी से कुछ ही दूरी पर ट्रक अचानक पलट गया. औद्योगिक क्षेत्र में हुई इस हादसे में ट्रक के आगे पीछे चल रहे लोग बाल-बाल बच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का चालक काफी तेज गति से आ रहा था. जब वो औद्योगिक क्षेत्र चौकी से थोड़ा आगे पहुंचा तो उसने नियंत्रण खो दिया.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: उफनती नदी में उतरा बाइक सवार, गड़बड़ाया बैलेंस तो जान पर बन आई

इससे पहले वो संभल पाता ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बराबर में स्थित झाड़ियों में जाकर पलट गया. जिस कारण ट्रक पर लदा सारा सामान फैल गया. हादसे की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला. हालांकि, चालक को मामूली चोटें आई है. फिर भी उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details