रुड़की: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. आप ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को सीएम चेहरा बनाया है. आप के सीएम फेस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ने से पहले अरविंद केजरीवाल अपना चेहरा बचाएं. केजरीवाल दिल्ली में पहले अपना चेहरा बचा लें. केजरीवाल पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं. जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति उन्होंने दिल्ली में की है, जिस तरह से उन्होंने दिल्ली में मतदाताओं को बरगलाने का काम किया है, उसे हर कोई समझ चुका है.