उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त, कार के ऊपर गिरा पेड़, घटना CCTV में कैद - Accident caught on CCTV camera

हरिद्वार के कई इलाकों में दोपहर बाद आंधी चलने से पेड़ धराशायी हो गए. पंचपुरी में तूफान के बाद बड़े-बड़े पेड़ टूटकर सड़कों पर जा गिरे. कनखल क्षेत्र में बंगाली मोड़ के पास एक पेड़ कार पर जा गिरा. हालांकि, कार में बैठा कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ.

storm in haridwar
हरिद्वार में तूफान

By

Published : May 10, 2022, 7:54 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार समेत आस पास के इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली (weather changed) है. आंधी, तूफान के बाद मूसलाधार बारिश हुई. हरिद्वार के पंचपुरी में तूफान के बाद बड़े-बड़े पेड़ टूट गए. इसके अलावा कई जगह होर्डिंग्स सड़क पर आ गिरे. कनखल क्षेत्र में बंगाली मोड़ के पास एक पेड़ कार (tree fell on car) पर जा गिरा. गनीमत रही कि कार में बैठा कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ. ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

तेज आंधी के चलते हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर, भेल, बहादराबाद सहित कई क्षेत्रों में पेड़ जड़ से उखड़ गए. कई जगह बड़े बड़े पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरे. कनखल के व्यस्ततम बंगाली मोड़ पर तेज आंधी और बरसात के कारण एक पेड़ का बड़ा हिस्सा नीचे से गुजरती कार पर जा गिरा. हालांकि, हादसे में कोई शख्स घायल नहीं हुआ. यह पूरा वाक्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

हरिद्वार में तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ाः बारिश ने खोली पालिका के इंतजामों की पोल, नालियां चोक होने से दुकानों में घुसा पानी

इसके अलावा जगजीतपुर, ज्वालापुर, बहादराबाद, रानीपुर मोड़, भेल, रानीपुर, सिडकुल, शिवालिक नगर सहित कई इलाकों में तेज आंधी के चलते कहीं पेड़ तो कहीं उनके टहनियां टूटकर जमीन पर आ गिरे. पेड़ों के गिरने से पंचपुरी के कई इलाकों में बिजली की तारे क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे क्षेत्र की बिजली कट गई है. बिजली विभाग के कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details