हरिद्वार: टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन उत्तराखंड से जुड़े व्यापारियों ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हरिद्वार में एक होटल में बैठक की. जिसमें ट्रैवल्स से संबंधित सभी समस्याओं से एसोसिएशन को अवगत कराया गया. साथ ही टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों के लिए सरकार से राहत पैकेज की मांग की गई.
बैठक के दौरान टूर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने विचार रखते हुए कहा कि चारधाम यात्रा खोलने को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन 8 जून को जारी की थी उससे ट्रैवल्स से जुड़े व्यापारियों और श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब तक यात्रा को लेकर स्थिति साफ न हो तब तक यात्रा खोलने की घोषणा न की जाए.