हरिद्वारःलॉकडॉउन के चलते ट्रैवल व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में टूर एंड ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को आर्थिक मदद और टैक्स में थोड़ी छूट देने का फैसला लिया है. लेकिन, इस फैसले से हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी संतुष्ट नहीं हैं. हरिद्वार में कई जगह बैठक कर ट्रैवल कारोबारियों ने इस फैसले का विरोध किया है.
राज्य सरकार ने ट्रैवल कारोबारियों को तीन महीने का टैक्स माफ करने और एक हजार रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की है. इसे ट्रैवल कारोबारियों ने नाकाफी बताया है. ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के चलते पहले ही आर्थिकी की मार झेल रहे हैं, अब सरकार ने छोटी सी मदद का एलान किया है जो उनके साथ अन्याय है. इस मदद से तो उनकी गाड़ियों का मेंटेनेंस भी नहीं हो पाएगा.