हरिद्वारःप्रवासी लोगों का घर वापसी का सिलसिला जारी है. मंगलवार दोपहर को महाराष्ट्र के पुणे से 1,200 प्रवासी लोग हरिद्वार पहुंचे थे. बीती देर रात भी गुजरात के सूरत से 1,400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार पहुंची है. प्रवासियों के हरिद्वार पहुंचने पर उनका ताली बजाकर स्वागत किया.
इस ट्रेन से हरिद्वार के 799, गढ़वाल के 481 और कुमाऊं क्षेत्र 120 प्रवासी लौटे हैं. पुणे से आई ट्रेन में दो संदिग्ध मिले थे, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि देर रात सूरत से ट्रेन आई है. कुमाऊं क्षेत्र के प्रवासी लोगों को बसों के जरिए रवाना किया गया है, जो हल्द्वानी और रुद्रपुर में रुकेंगे. वहीं, उनका मेडिकल चेकअप होगा. इसके बाद ही सभी को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.