उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूरत से 1,400 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची ट्रेन - प्रवासियों की वापसी

महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे प्रवासियों को लेकर दो ट्रेन हरिद्वार पहुंची हैं. इन दोनों ट्रेनों के जरिए करीब 2,600 प्रवासी लोग उत्तराखंड पहुंचे हैं.

haridwar news
प्रवासी

By

Published : May 13, 2020, 7:59 AM IST

Updated : May 13, 2020, 12:18 PM IST

हरिद्वारःप्रवासी लोगों का घर वापसी का सिलसिला जारी है. मंगलवार दोपहर को महाराष्ट्र के पुणे से 1,200 प्रवासी लोग हरिद्वार पहुंचे थे. बीती देर रात भी गुजरात के सूरत से 1,400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार पहुंची है. प्रवासियों के हरिद्वार पहुंचने पर उनका ताली बजाकर स्वागत किया.

सूरत से हरिद्वार पहुंचे प्रवासी लोग.

इस ट्रेन से हरिद्वार के 799, गढ़वाल के 481 और कुमाऊं क्षेत्र 120 प्रवासी लौटे हैं. पुणे से आई ट्रेन में दो संदिग्ध मिले थे, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि देर रात सूरत से ट्रेन आई है. कुमाऊं क्षेत्र के प्रवासी लोगों को बसों के जरिए रवाना किया गया है, जो हल्द्वानी और रुद्रपुर में रुकेंगे. वहीं, उनका मेडिकल चेकअप होगा. इसके बाद ही सभी को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपुणे से हरिद्वार पहुंचे दो प्रवासियों में कोरोना जैसे लक्षण, किये गये आइसोलेट

उन्होंने कहा कि गढ़वाल के प्रवासियों को हरिद्वार में ही रोका गया है. यहीं से उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. डीएम ने बताया कि पुणे से आई ट्रेन में 1,206 प्रवासी लोग आए थे. इनमें से ज्यादातर लोगों को उनके जिलों के लिए रवाना किया गया है. कुछ प्रवासी श्रीनगर और टिहरी में रुके हैं. इस ट्रेन में दो लोगों का टेंपरेचर ज्यादा था. इसे देखते हुए उन्हें आइसोलेट किया गया है और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : May 13, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details