हरिद्वारः धर्मनगरी कुंभ मेले के रंग में रंग चुकी है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे. हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में बने शिविर से पेशवाई की शुरुआत होगी. पूरे हरिद्वार का भ्रमण करते हुए पेशवाई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी. पेशवाई के दौरान निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे.
वहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि निरंजनी अखाड़े की पेशवाई दिव्य और भव्य होगी. पेशवाई की अगुवाई सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. नरेंद्र गिरी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र से फोन पर उनकी बातचीत हो गई है.