रुड़की: इस समय कांवड़ मेला जोरों पर है और इसमें आस्था और सौहार्द के एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली. जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का प्रयास किया है. वैसे तो कांवड़ यात्रा में अनेक यादगार नजारे देखने को मिले हैं, लेकिन एक खास यात्रा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. वह यात्रा है तिरंगा कांवड़ यात्रा. खास बात यह है कि यह यात्रा सहारनपुर का मुस्लिम समाज निकाल रहा है. पूरा हाई-वे भगवे रंग से रंगा नजर आ रहा है. हर साल की तरह ही इस बार अलग तरह की कांवड़ लेकर कावड़िये निकल रहे हैं.
131 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ को करीब 50 कांवड़ियों का समूह लेकर जा रहा है. देर रात यह कांवड़ रुड़की के हाई-वे से होकर निकली. कांवड़ देखने पहुंचे लोगों में इस कांवड़ के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.