हरिद्वार में एक मादा बाघिन की मौत, जांच में जुटा विभाग - हरिद्वार में एक मादा बाघिन की मौत
12:24 January 16
हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में एक मादा बाघिन की मौत से हड़कंप मच गया है. मामला श्यामपुर रेंज के अंदर पीली क्षेत्र का है.
हरिद्वार: वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में एक मादा बाघिन की मौत से हड़कंप मच गया है. मामला श्यामपुर रेंज के अंदर पीली क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के अनुसार मृत बाघिन की उम्र करीब 7 से 8 साल के बीच है. डॉक्टरों के द्वारा मौके पर ही पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.
पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने डॉप्लर वेदर रडार स्टेशन का किया वर्चुअली उद्घाटन
बता दें कि, हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में एक मादा बाघिन की मौत हो गई. जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची विभाग की टीम ने बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा परीक्षण किया जा रहा है.