लक्सर: लक्सर नगर के बालावाली तिराहे के पास एक बड़ी लापरवाही देखी जा रही है. यहां सड़क के बीचों-बीच एक सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है. ये आए दिन दुर्घटना का कारण बनता है. यह हैंडपंप स्वजल योजना के तहत आमजनों के लिए लगाया गया था. लेकिन लक्सर पुरकाजी हाईवे बनने के बाद हैंडपंप सड़क के बीचों-बीच आ गया है. इस हैंडपंप के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. गौरतलब है कि इस बात पर एनएचएआई को भी ध्यान देने की जरूरत थी, जब सड़क का काम चल रहा था.
शिकायत के बावजूद भी नहीं हटाया जा रहा है हैंडपंप