हरिद्वार:कोरोना महामारी के बीच हरकी पैड़ी पर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है. दरअसल, शाम 7 बजे तक प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के चलते हरकी पैड़ी को खाली रखने के निर्देश दिये हैं. जिसकी वजह से हरकी पैड़ी को शाम 6 बजे तक खाली करा दिया जाता है. वहीं, गंगा आरती के दौरान केवल गंगा सभा के सदस्य से ही घाट पर मौजूद रहते हैं. ऐसे में गंगा आरती के दौरान और बाद में हरकी पैड़ी पर बंदरों को उत्पाद मचाते हुए साफ देखा जा सकता है.
ये भी पढ़े:देचोरी रेंज के क्यारी गांव में मिला हाथी के बच्चे का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से ये बंदर हरकी पैड़ी पर लगी तख्तों को नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही इस तख्तों के ऊपर लगी छतरी की तिरपाल को फाड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. आलम ये है कि उत्पाती बंदर गंगा सभा द्वारा लगाए गए स्पीकरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.
बता दें कि करीब दो महीने चले लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, हरकी पैड़ी में गंगा आरती और धार्मिक अनुष्ठानों की अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गंगा घाट को शाम 6 बजे के बाद एहतियातन खाली कराने का प्रशासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं.