रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र में जन्माष्टमी की झांकी को लेकर एक शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के तहत दर्जनों युवक बाजार से झांकी लेकर कोडू मल मंदिर की ओर जा रहे थे. वहीं, दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने बाजार से झांकी निकालने का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई. वहीं, इस मामले में पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ा बबाल होने से टल गया. इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर के बाजार को बंद करवा कर स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.
गौरतलब है कि गत वर्षों की भांति इस बार भी जन्माष्टमी पर झांकी को रोकने के लिए 15 से 20 युवकों ने प्रयास किया. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. इसके बाद झांकी के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने थाना भगवानपुर को घटना की सूचना दी. साथ ही जल्द से जल्द मौके पर भारी फोर्स भेजने की बात कही. पुलिस बल के पहुंचने पर दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग गए. इससे पुलिस की सतर्कता से झगड़ा होने से बच गया.
ये भी पढ़ें:'अरुण जेटली का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा'
मौके पर पहुंचे भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थिति की नाजुकता को भांपते हुए तुरंत ही झांकी निकालने वाले पक्ष में से एक व्यक्ति विराट गोयल की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले की संवेदनशील समझते हुए तहरीर के आधार पर सैफ अली, शाकिर, तस्लीम और शोएब के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.