उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झांकी निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, विधायक के खिलाफ की नारेबाजी - रुड़की में मुकदमा दर्ज

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में जन्माष्टमी पर निकाली गई झांकी को 15 से 20 युवकों ने रोकने का प्रयास किया. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

झांकी निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष.

By

Published : Aug 25, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 5:56 PM IST

रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र में जन्माष्टमी की झांकी को लेकर एक शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के तहत दर्जनों युवक बाजार से झांकी लेकर कोडू मल मंदिर की ओर जा रहे थे. वहीं, दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने बाजार से झांकी निकालने का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई. वहीं, इस मामले में पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ा बबाल होने से टल गया. इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर के बाजार को बंद करवा कर स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.

झांकी निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष.

गौरतलब है कि गत वर्षों की भांति इस बार भी जन्माष्टमी पर झांकी को रोकने के लिए 15 से 20 युवकों ने प्रयास किया. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. इसके बाद झांकी के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने थाना भगवानपुर को घटना की सूचना दी. साथ ही जल्द से जल्द मौके पर भारी फोर्स भेजने की बात कही. पुलिस बल के पहुंचने पर दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग गए. इससे पुलिस की सतर्कता से झगड़ा होने से बच गया.

ये भी पढ़ें:'अरुण जेटली का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा'

मौके पर पहुंचे भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थिति की नाजुकता को भांपते हुए तुरंत ही झांकी निकालने वाले पक्ष में से एक व्यक्ति विराट गोयल की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले की संवेदनशील समझते हुए तहरीर के आधार पर सैफ अली, शाकिर, तस्लीम और शोएब के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसके साथ ही पुलिस ने रविवार को कार्यकर्ताओ ने स्थानीय विधायक ममता राकेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक पर एक पक्ष के लोगों को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही मीडिया के सामने न आने की बात कहकर एक कार्यकर्ता ने बताया कि घटना के चलते कस्बे के बाजारों को बंद कराया गया है. घटना को लेकर कार्यकर्ताओं में पुलिस और स्थानीय विधायक के खिलाफ भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर बेटियां, तीन माह से बंद है पैदल मार्ग

भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक आरोपी नामजद भी है. वहीं, कुछ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन बंद किया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और बाजार खुल पाए.

Last Updated : Aug 25, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details