हरिद्वारः उत्तराखंड भाजपा में भितरघात का जिन्न जाने का नाम नहीं ले रहा है. पहले विधायकों ने तो अब संतों ने भी भाजपा के प्रदेश संगठन पर चुनाव के तहत गंभीर आरोप लगाए हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर 2009 में चुनाव लड़ चुके स्वामी यतींद्रानंद गिरि का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वे भाजपा प्रदेश नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उत्तराखंड में भाजपा संगठन की कमियों को उजगार किया था. स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने उस पत्र में न केवल इस चुनाव भितरघात का आरोप लगाया. बल्कि असंतुष्ट लोगों को मनाने के लिए आगे आने वालों की भी कमी उजागर की.