रुड़की: इन दिनों कई युवा रुड़की की सड़कों पर बाइक से स्टंट करते दिखाई देते हैं. इन स्टंटबाजों की वजहों से सड़क पर चल रहे राहगीरों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही ये युवा खुद भी चोटिल हो सकते हैं. वही, पुलिस कई बार इस मामले को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक कर चुकी है, लेकिन इसका कोई हल निकलकर सामने नहीं आया है. ऐसे में इन स्टंटमैन पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है.
रुड़की की सड़कों पर इन दिनों कुछ छात्र बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिससे आमजन के साथ इन स्टंटबाज युवाओं को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. गंगनहर पटरी पर एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करता दिखाई दिया. इसके अलावा स्टंटबाज शहर की गलियों में भी स्टंट करते हुए दिखाई दे जाते हैं. जब एक स्टंटमैन से ईटीवी भारत ने पूछा कि उन्होंने इसकी ट्रेनिंग किस जगह से ली है, तो युवक ने बताया कि ये तो चलते-फिरते हो जाता है. युवक ने कहा उसको स्टंट करते हुए दो साल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:Illegal Mining: सिपाही को ट्रैक्टर से रौंदने वाले तीन आरोपियों की कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, मुख्य आरोपी अरेस्ट