हरिद्वार:महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक दर्शन कराने के उद्देश्य से कुंभनगरी के मठ, मंदिरों के अलावा सरकारी भवनों, चौराहों को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है. वहीं, वाटर प्रूफ प्लास्टिक पेंट से मनमोहक छाया चित्र भवनों व दीवारों पर हाथों से उकेरा जा रहा है.
दिल्ली से फाईन आर्ट से पीएचडी कर रहे शोभित चौधरी ने बताया कि 15 से 48 घंटों तक वाटर प्रूफ पेंटिंग से छाया चित्रों को बनाया जा रहा है. इसके साथ ही कुंभ क्षेत्र में संत-महात्माओं, भगवान श्रीराम व चारों धामों के चित्रों को भव्य रूप से दर्शाया गया है. साथ ही हरिद्वार के भवन एवं दीवारों पर भगवान शंकर व चारों धामों के मंदिरों के दर्शन छाया चित्रों से देखने को मिलेंगे. कुंभ कलश के साथ-साथ धार्मिक चित्रों का संग्रह दीवारों पर बनाया गया. उन्होंने बताया कि दिल्ली, चण्डीगढ़, प्रयागराज आदि राज्यों में भी इन कलाकृतियों को बना चुके हैं.