हरिद्वार:धर्मनगरी में बीते दो दिन से स्टोन क्रशर संचालक जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके बाद नेशनल हाई-वे पर अवैध रुप से खनिज सामग्री ले जा रहे डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने डंपर और ट्रैक्टर ट्राली में भरे सामान को अवैध पाए जाने पर सीज कर दिया. वहीं, क्रशर संचालकों का कहना है कि जिले में सभी स्टोन क्रशर बंद हैं. जिसका फायदा पड़ोसी राज्यों के खनन कारोबारी उठा रहे हैं.
दरअसल, हरिद्वार में जिला प्रशासन के सर्वे से नाराज क्रशर संचालक धरने पर बैठे हुए हैं. हरिद्वार में ओवरलोड डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के जरिए रेत व बजरी आदि निर्माण सामग्री पहुंच रही है. एनएचएआई का स्टिकर लगाकर अवैध रूप से दौड़ रहे ओवरलोडेड वाहनों को अधिकारी भी नहीं रोक रहे हैं. इसलिए वे दूसरे प्रदेशों से ओवरलोडेड गाड़ियों को हरिद्वार में आने नहीं देंगे. मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध माल ला रहे वाहनों को सीज किया जा रहा है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.