उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, ट्रक चालक फरार - Speeding truck crushed bike rider in Haridwar

हरिद्वार में आज फिर एक सड़क दुर्घटना (road accident in haridwar) हुई. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल (Speeding truck crushed the bike rider) दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत (bike rider died on the spot) हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार (truck driver absconded from the spot) हो गया.

Etv Bharat
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

By

Published : Nov 4, 2022, 7:12 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जबसे सड़कें बढ़िया हुई हैं तब से आए दिन यहां रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार शाम सराय रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

बता दें कि हाईवे से सराय पर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार शाम एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. ज्वालापुर की ओर से सराय की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक रोकने के बजाय सवार मौके से फरार हो गया. आगे जाने पर जब ट्रक चालक को घटना का पता चला तो वह मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया.

पढे़ं-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लखपति दीदी योजना का शुभारंभ, जानिए क्या रखा लक्ष्य

वहीं, दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद हनीफ पुत्र सलीम 45 वर्ष निवासी ग्राम सराय के रूप में हुई है. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details