उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 7, 2022, 6:30 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:13 AM IST

ETV Bharat / state

सिडकुल क्षेत्र में वाहनों के अतिक्रमण को लेकर सख्त पुलिस, एसपी ट्रैफिक ने दिये निर्देश

इस मामले में एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध पार्किंग की शिकायतें कई बार आई हैं. ऐसे में कई वाहनों के चालान भी काटे गए हैं और यह कार्रवाई लगातार समय-समय पर होती रहती है.

SP traffic manoj katyal gave instructions
एसपी ट्रैफिक ने दिये निर्देश

हरिद्वार:बहादराबाद और रानीपुर थाना क्षेत्र में वाहनों से होने वाले अतिक्रमण को लेकर एसपी ट्रैफिक सख्त नजर आ रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते यहां हजारों की संख्या में यहां वाहन रोजाना लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं. ऐसे में सिडकुल क्षेत्र में बाहर से आने वाले चालक अपने वाहनों को हाईवे और अंदरूनी सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े कर देते हैं. जिसके चलते यहां अक्सर जाम की स्थिति और दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. ऐसे में पुलिस अब इन वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती दिख रही है.

इस मामले में एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध पार्किंग की शिकायतें कई बार आई हैं. ऐसे में कई वाहनों के चालान भी काटे गए हैं और यह कार्रवाई लगातार समय-समय पर होती रहती है. साथ ही ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

सिडकुल क्षेत्र में वाहनों के अतिक्रमण को लेकर सख्त पुलिस.

पढ़ें-चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, लोकसभा-विधानसभा चुनाव में अधिक पैसे खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार

एसपी कत्याल ने कहा कि जो चालक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़े ना करके इधर-उधर अन्यत्र स्थानों पर खड़े कर देते हैं. इससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनती है और आवागमन भी अवरुद्ध होता है. ऐसे वाहनों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बनी व्हाइट लाइन से बाहर जो भी वाहन खड़े पाए जाते हैं. उन वाहनों के भी चालान काटने की प्रक्रिया लगातार जारी है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details