उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी-पानी हुआ लक्सर, सोनाली नदी के तटबंध टूटे, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, एक बच्चे की मौत - laksar Sonali River

सोनाली नदी पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास बना तटबंध टूटा है. जिसके कारण 24 से अधिक गांवों में बाढ़ से हालात पैदा हो गये हैं. तटबंध टूटने से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया गया है. वहीं, मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में तालाब में डूबने से एक 10वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है.

Embankment broken on Sonali river
पानी-पानी हुआ लक्सर

By

Published : Jul 12, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 7:53 PM IST

पानी-पानी हुआ लक्सर

लक्सर: प्रदेश में आफत की बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण लक्सर सोलानी नदी पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास बना तटबंध टूट गया. जिसके कारण लक्सर, खानपुर क्षेत्र समेत 24 से अधिक गांवों में बाढ़ से हालात पैदा हो गये हैं.बाढ़ आने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. कस्बों और देहात में कई जगह ज्यादा पानी आने से रास्ते बंद हो गए हैं.

गलियों में घुसा पानी

देर रात से ही लक्सर बाजार व लक्सर क्षेत्र के आस-पास के गांव जलमग्न हो गए हैं. पुलिस प्रशासन ने पहले ही तटबंध टूटने पर लोगों को जागरूक भी किया था. साथ ही सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए भी कहा गया था.बता दें फिलहाल लक्सर बाजार की स्थिति बेहद खराब है. बाजार में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है. दुकानदारों को इससे बड़ी दिक्कतें आ रही हैं. उनका सारा सामान पानी में डूब गया है. जिन क्षेत्रों में पानी ज्यादा है वहां के लोग अपनी जरुरतों का सम्मान लेकर बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं. जिससे जान माल की हानि से बचा जा सके. बरसात के कारण लक्सर और खानपुर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसल नष्ट हो गई हैं.

पानी में डूबी दुकानें

पढ़ें-उत्तराखंड में खतरे के निशान के करीब बह रही कई नदियां, 12 से 15 जुलाई तक रेड अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

लक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कार्य भी बारिश के कारण बाधित हुआ है. यहां लाखों की पाइपलाइन बह गई है. सीवर का पानी घरों, दुकानों में घुस गया है. लक्सर हरिद्वार रोड पर पानी होने के बावजूद भी आस्था कम नहीं हो रही है. कांवड़ियों के हौसले बुलंद है. लगातार कांवड़िये डीजे की धुन परनाचते झूमते अपने गंतव्य को जा रहे हैं. प्रशासन भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करता दिखाई दे रहा है.

घरों में घुस रहा पानी

10 वर्षीय बच्चे की मौत:लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते अमृतसरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाबों में भी जल-भराव हो चुका है. ही मोहम्मदपुर कुन्हारी में अमृतसरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाब में गिरने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा उस दौरान का है जब मासूम अपनी बकरियों के लिए चारा लेने के लिए गया था.

मसूरी में अलर्ट पर प्रशासन: मसूरी में प्रशासन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. मसूरी एसडीएम नंदन कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी प्रशासनिक टीम के साथ मसूरी के बारिश से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया. बता दें मसूरी लंढौर बूचड़खाने में पिछले दिनों प्राकृतिक नाला बंद होने के बाद लोगों के घरों में बारिश का पानी जाने से भारी नुकसान हुआ. जिसके बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने नगर पालिका और छावनी परिषद मसूरी की टीम के साथ बूचड़खाने क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने नगर पालिका और छावनी परिषद के अधिकारियों को संयुक्त रूप से क्षेत्र के प्राकृतिक नाले को समय समय पर साफ करने के निर्देश दिये.

Last Updated : Jul 12, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details