उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी में लगाया जा रहा सौर ऊर्जा संयंत्र, रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगाएगी हर की पैड़ी

हर की पैड़ी पर 20 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाया जा रहा है. सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से अब बिजली जाने के बाद भी हरकी पैड़ी पर अंधेरा नहीं होगा. हरकी पैड़ी बिना रुकावट के जगमगाती रहेगी.

Solar Power Plant in Har Ki Pauri
रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगाएगी हर की पौड़ी.

By

Published : Mar 6, 2022, 2:15 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी में अब 24 घंटे ऊर्जा की सप्लाई रहेगी. हर की पैड़ी का प्रबंध करने वाली संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से हर की पैड़ी पर 20 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाया जा रहा है. यह संयंत्र दिल्ली की एक कंपनी की ओर से लगवाया जा रहा है. अब बिजली जाने के बाद भी हरकी पैड़ी पर अंधेरा नहीं होगा. हरकी पैड़ी बिना रुकावट के जगमगाती रहेगी.

इस ऊर्जा संयंत्र के लगने से हरकी पैड़ी का महिला घाट, मंदिर सहित हरकी पैड़ी के पूरे क्षेत्र पर ऊर्जा की आपूर्ति होगी. इसके साथ ही रात के समय हर की पैड़ी पर लगी रंग बिरंगी लाइट बिजली गुल होने पर बंद नहीं होगी. श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से लोगों में इसका प्रचार होगा और लोग सौर ऊर्जा को बढ़ावा देंगे.

पढ़ें:नमामि गंगे परियोजना पर 6 सालों में खर्च हुए 482.59 करोड़, हालात जस के तस

हर की पैड़ी की बात करें तो सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से बिजली की बचत होगी और रात में बिजली जाने के बाद भी हर की पैड़ी जगमगाती रहेगी. दिल्ली की संस्था गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से यह संयंत्र लगाया जा रहा है. लगभग 15 से 20 दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details