हरिद्वार : कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर राज्य व देश में बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सरकार व प्रशासन मुस्तैद हो गया है, लेकिन हरकी पैड़ी पर होने वाली सायं कालीन आरती में कोविड-19 नियमों का पालन कराना असंभव सा हो गया है.
हरकी पैड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बना चुनौती - har ki paidi
हरिद्वार में हर की पैड़ी में सायं कालीन आरती के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है, बावजूद लोग मान नहीं रही हैं.
आरती में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई देती है और ना ही लोगों में जागरूकता. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि लगातार लोगों से प्रार्थना की जाती है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट भी किए जाते हैं, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं.
वहीं पुलिस प्रशासन की मानें, तो वह लगातार चालान अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, बावजूद हरकी पैड़ी पर आरती के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता.