लक्सर:लॉकडाउन में ढील मिलने से अस्थायी रुप से स्थानांतरित संब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे लॉकडाउन का खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. सब्जी मंडी में पहुंचे खरीदारों और दुकानदारों ने न मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कियाा. इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस के अधिकारी भी नहीं पहुंचे. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में उप जिला मजिस्ट्रेट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सख्ती बरतने का निर्देश दिया.
केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ नियमों का पालन कराया जा रहा है. राज्य में सरकार ने खरीददारी के लिए निर्धारित की गई सीमा को बढ़ाया है. जिसके चलते सड़कों और बाजरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे भारी-भरकम भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.