उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: सब्जी मंडी में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - कोरोना लॉकडाउन

लक्सर में अस्थायी रुप से स्थानांतरित संब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके चलते पुलिस को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पसीने छूट गए. वहीं, लक्सर उपजिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया है.

laksar
सब्जी मंडी उमड़ी लोग

By

Published : May 15, 2020, 9:45 PM IST

Updated : May 26, 2020, 2:32 PM IST

लक्सर:लॉकडाउन में ढील मिलने से अस्थायी रुप से स्थानांतरित संब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे लॉकडाउन का खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. सब्जी मंडी में पहुंचे खरीदारों और दुकानदारों ने न मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कियाा. इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस के अधिकारी भी नहीं पहुंचे. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में उप जिला मजिस्ट्रेट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सख्ती बरतने का निर्देश दिया.

केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ नियमों का पालन कराया जा रहा है. राज्य में सरकार ने खरीददारी के लिए निर्धारित की गई सीमा को बढ़ाया है. जिसके चलते सड़कों और बाजरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे भारी-भरकम भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

पढ़ें:ऋषिकेश एम्स में मिला कोरोना का नया मरीज, नहीं दिखे थे कोरोना के लक्षण

दरअसल, खरीदारी के लिए सुबह 6 बजे ही हजारों की संख्या में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान अपर्याप्त रूप से तैनात पुलिस बल को भी लोगों को लॉकडाउन के अनुपालन कराने में पसीने छूट गए.

वहीं, लक्सर के उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने इस मामले का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को खरीदारी के वक्त लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details