उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

सिडकुल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ रही है. वहीं, पुलिस भी लगातार इस चोरों की धरपकड़ में जुटी है. ऐसे में रविवार को सिडकुल थाना पुलिस ने चोरी की वारादातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

Sidcul police station arrested two vicious thieves
सिडकुल थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2022, 4:49 PM IST

हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र में जितनी तेजी से बाहरी लोगों की आमद लगातार बढ़ रही है, उसी रफ्तार से इलाके में आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं. इस कड़ी में सिडकुल थाना पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चुराई गई बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश करने की तैयारी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सिडकुल थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. रविवार सुबह टीम को सूचना मिली कि एक शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इंद्रलोक कॉलोनी में पानी की टंकी के पास से ऋषभ भटनागर निवासी शिवलोक कॉलोनी को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि जिस बाइक पर वह सवार है वह 2 जनवरी को क्षेत्र से ही चुराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट जगदीश प्रसाद सेमवाल ने थाने में दर्ज कराई थी.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारी होंगे सम्‍मानित, इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही ज्वालापुर निवासी अमीर को भी दवा चौक सिडकुल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी किए गए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से अभी अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं. दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर अन्य मामलों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details