उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्यामपुर थाना पुलिस ने पकड़े दुर्लभ प्रजाति के कछुए, दो वन्यजीव तस्कर हुए फरार - दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीली पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवारों को रोका, तो वह बाइक छोड़ दोनों जंगल की ओर भाग गए. वहीं, बाइक की तलाश लेने पर एक कट्टे से दुर्लभ प्रजाति के 16 कछुए बरामद हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:41 PM IST

हरिद्वार: वन विभाग और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद वन्यजीवों की तस्करी (smuggling of wildlife) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्यामपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद (Rare species of turtles recovered) किए. जबकि वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दोनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ जंगल में गायब हो गए, जिन्हें पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है.

बता दें कि श्यामपुर थाना पुलिस (Shyampur Thana Police) ने आज पीली पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान चिड़ियापुर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए. शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन दोनों मोटरसाइकिल छोड़ घने जंगलों में घुस गए. पुलिस ने दोनों युवकों की मोटरसाइकिल की जब चेकिंग की तो उसमें एक कट्टे के भीतर दुर्लभ प्रजाति के 16 कछुए बरामद हुए.

ये भी पढ़ें:छात्रों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, रुड़की पुलिस हमलावरों को चिह्नित करने में जुटी

पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज (Shyampur Range of Haridwar Forest Division) को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इन कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया. जल्दी ही इन कछुओं का परीक्षण कर इनको जंगल में रिलीज किया जाएगा.

थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने कहा हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर पिली पुल के पास चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भाग निकले. पुलिस ने पीछा किया तो दोनों मोटरसाइकिल छोड़ जंगल मे भाग गए, मोटरसाइकिल के आधार पर दोनों तस्करो की तलाश की जा रही है.

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर ने कहा पुलिस ने कछुओं की बरामदगी की सूचना दी. वन विभाग ने इन कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया है. जल्द ही इन कछुओं का परीक्षण करवाया जाएगा. वहीं, इन कछुओं को तस्करी करने वाले दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details