लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मखियाली कला गांव में दूध के मूल्य को लेकर दो व्यक्तियों में हुए विवाद में गोली चली है. फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शमशेर निवासी मखियाली कला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई गुलसनवर तासीन गांव में दूध बेचने का कार्य करते हैं. गांव के ही आदिल भी दूध बेचने का कार्य करते हैं.
पढ़ें- DG हेल्थ ने बनाई मॉनिटरिंग कमेटी, अस्पतालों का करेगी औचक निरीक्षण
3 मई की रात्रि लगभग 10 बजे आदिल की गुलशन्नवर के साथ दूध के मूल्य को लेकर कहासुनी हो गई. गाली-गलौज और मारपीट के बीच आदिल ने शमशेर और गुलसनवर पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया. जिससे गुलशन्नवर के बाएं हाथ में गोली लग गई. इस दौरान भीड़ जुटने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया है.
पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.