हरिद्वार:मनसा देवी पैदल मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित (Scooty fell uncontrollably) होकर गिर गई. देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील (Scooty on fire on Mansa Devi walkway) हो गई. गनीमत यह रही कि इसमें स्कूटी सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे.
मनसा देवी पैदल मार्ग पर आग का गोला बनी स्कूटी, वीडियो वायरल - Mansa Devi walkway
मनसा देवी पैदल मार्ग पर एक स्कूटी में आग (Scooty on fire on Mansa Devi walkway) लग गई. जिसके बाद स्कूटी धू-धू कर जलने लगी. आग लगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of scooty catching fire goes viral) हो रहा है.
मनसा देवी पैदल मार्ग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of scooty catching fire goes viral) हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है शाम को एक युवक मनसा देवी गया था. इसी दौरान रास्ते में उसकी स्कूटी फिसल गई. इससे पहले स्कूटी सवार युवक कुछ समझ पाता स्कूटी आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके बाद स्कूटी धू-धू कर जल उठी.
पढ़ें-शीर्ष नेताओं के दिल्ली में जमावड़े पर BJP ने काटी कन्नी, कहा- पर्यटन के कार्यक्रम में गये
पहाड़ी का रास्ता होने के कारण आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी न होने के कारण स्कूटी जलकर स्वाहा हो गई. इस दुर्घटना में गनीमत यह रही कि स्कूटी फिसलते ही सवार दूर जाकर गिरा. जिसके कारण वह आग की चपेट में आने से बच गया. जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Video of scooty catching fire goes viral ) पर तेजी से वायरल हो रहा है.