370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का साधु-संतों ने किया स्वागत हरिद्वार:केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. देशभर में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सराहना की जा रही है. इसी क्रम में धर्मनगरी के साधु संतों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि निकट भविष्य में जल्द ही पीओके भी भारत का हिस्सा बनेगा.
भारत में जल्द स्थापित होगा रामराज्य:साधु संतों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है. धारा 370 हटने के बाद देश अब अखंड भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भी संसद में पीओके को भारत में विलय करने की बात कह चुके हैं और जल्द ही भारत में रामराज्य स्थापित होगा.
ये भी पढ़े:आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई 'फाइनल' मुहर, फैसला रखा बरकरार, सीएम धामी ने किया स्वागत
महंत रवींद्र पुरी ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना:निरंजनी अखाड़े के महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फैसला आया है, वह स्वागत योग्य है. मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया था. उसके पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी है. विपक्ष की तरफ से संसद में इसका विरोध किया गया था. उस वक्त देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सभी विपक्षी दलों को सही उत्तर दिया था. विपक्ष इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट लेकर गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. वहीं, इससे पहले उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था और उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की जीत बताया था.
ये भी पढ़े:अनुच्छेद 370 पर केंद्र का फैसला जम्मू कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में होगा मददगार - मनोज सिन्हा