हरिद्वारःअपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची इस बार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हुई है. मामला कंगना रनौत के मुंबई के बांद्रा स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ से जुड़ा है. साध्वी प्राची का कहना है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए आज कंगना रनौत की मुहिम देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने उल्टा कंगना के खिलाफ कार्रवाई कर बदले की भावना को दर्शाया है.
साध्वी प्राची का कहना है कि बीएमसी की टीम ने नोटिस देने के तीन घंटे के भीतर ही कंगना का ऑफिस तोड़ दिया. वो भी तब जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस कार्रवाई को गैर जरूरी बताया था. इससे साफ पता लगता है कि बीएमसी की ये कार्रवाई महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर हुई है.