उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: संत समागम में 'घर वापसी' पर हुई चर्चा, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की शिरकत

By

Published : Sep 26, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:09 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित संत समागम में देश से जुड़े तमाम मुद्दों पर साधु संतों ने अपने विचार रखे. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी शिरकत की.

बाबा रामदेव के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.

हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ में साधु स्वाध्याय संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरसंघ संचालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल हुए. इस कार्यक्रम के जरिए देशभर से आए साधु-संतों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया. साथ ही हिंदुओं की घर वापसी पर भी जोर दिया गया.

संत समागम में 'घर वापसी' पर हुई चर्चा

समागम में शिरकत करने पहुंची राधामति भारती कहा कि समागम के जरिए घर वापसी का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ईसाई धर्म में चले गये हैं, तो वहीं, कुछ लड़कियां लव जिहाद के जरिए दूसरे समुदाए में चली गई हैं. उनको वापस समाज हिंदू धर्म में लाने के लिए जानकारियां दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग को ऊपर उठाने को लेकर भी चर्चा की गई.

पढ़ें-10वीं और 12वीं में भी लागू हो सकता है सेमेस्टर सिस्टम, केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजे ड्राफ्ट

इस संत समागम में सरसंघ संचालक मोहन भागवत भी शिरकत करने पहुंचे. जहां पहुंच उन्होंने देश से आये साधु संतों का आशीर्वाद लिया. वहीं, हिंदुओं से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार भी रखे.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details