उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से 14.50 लाख की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार में लूट का मामला सामने आया है. यहां ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से बदमाशों ने 14.50 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस बाइक सवार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

haridwar
haridwar

By

Published : Aug 10, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 3:33 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने 14.50 लाख रुपए लूट लिए. इस लूट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. हालांकि अभीतक बदमाशों को बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार बदमाश.

जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी का कार्यालय है. वह करीब आठ प्राइवेट बैंकों की एटीएम मशीनों में पैसे डालने का काम करते है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ज्वालापुर तहसील के पास गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी बंधन बैक में 14.50 लाख डालने के लिए जा रहे थे.

बदमाशों ने बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल किया.
पढ़ें- रामगनर में पीएसी जवान ने आईआरबी के पोस्ट कमांडेंट को पीटा, मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक जैसे ही बाइक सवार दोनों कर्मचारी भेल सेक्टर-2 में गुरुद्वारे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग छीन लिया.

बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें-STF और पुलिस ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने बाइक का पीछा भी किया है, लेकिन चौक के पास पहुंचकर बदमाश आंखों से ओझल हो गए. सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि मौके पर पहुंचे.

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

Last Updated : Aug 10, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details