रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर थाना पुलिस ने चानचक गांव में छापेमारी (Raids in Chanchak village) कर खेत में गोकशी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार (Two accused arrested with banned meat) किया है. जबकि, पुलिस को देख तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस टीम ने मौके से 110 किलो प्रतिबंधित मांस और कुछ औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
गोकशी पर लगाम कसने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. घटना के मुताबिक, टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चानचक गांव स्थित इशफाक के खेत में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई तो मौके से जहां आलम उर्फ जान आलम पुत्र अखलाख निवासी सिरचंदी, फजलुर रहमान पुत्र इरफान सिकंदरपुर थाना भगवानपुर को 110 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे. फरार आरोपियों की पहचान उस्मान पुत्र लाला निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर, गुल्लू पुत्र इरफान निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल और इशफाक पुत्र नमालूम निवासी सिरचन्दी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर सेवादार को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद