उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिविल लाइन कोतवाली पुलिस किया चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान में बरामद किया है. पुलिस ने दोनों कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को भेज दिया गया है.

Roorkee Crime News
Roorkee Crime News

By

Published : Jan 10, 2021, 9:31 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बीती एक जनवरी को शिवगंगा ग्रीन सिटी निवासी सिद्धांत सेठी के घर हुई चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सिविल लाइन कोतवाली उपनिरीक्षक बारू सिंह चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था, जिसने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने दीपक राय और रोहित गिरी को कलियर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.

साथ ही पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक एलईडी, एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक राय उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पढ़ें- STF और हरिद्वार पुलिस की रोशनाबाद जेल में छापेमारी, बदमाशों का नेटवर्क किया ध्वस्त

कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि गिरफ्तार चारों से चोरी के अन्य सामान व गहने आदि के बारे में पूछा गया तो उनके बताया कि घटना के दिन उन्हें कोई भी ज्वेलरी नहीं मिली था. उन्हें जो भी सामान मिला था, वह पुलिस टीम को बरामद करा दिया गया है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details