रुड़की: कोरोना महामारी से देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इन सबके बीच रुड़की पुलिस सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है. हरिद्वार एसएसपी ने ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेसबुक पर खुद को उत्तराखंड पुलिस का जवान बता रहा था. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वोट क्लब से गर्वित दानु निवासी गांधीनगर शेखपुरी को गिरफ्तार किया है.