उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक साल बाद हुई दूसरी बोर्ड बैठक, हंगामे के चलते 200 में से सिर्फ तीन प्रस्ताव पास - बोर्ड बैठक में तीन प्रस्ताव पास हुए

रुड़की नगर निगम की शुक्रवार को एक साल बाद बोर्ड बैठक आयोजित की गई है. इसमें काफी हंगामा हुआ. बैठक में 200 प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें से सिर्फ तीन ही पास हुए.

Roorkee Municipal Corporation
रुड़की नगर निगम

By

Published : Mar 13, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 5:34 PM IST

रुड़की: नगर निगम का गठन होने के बाद दूसरी बोर्ड बैठक के आयोजन में महापौर को पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा. करीब एक साल बाद हुई दूसरी बोर्ड बैठक में 200 प्रस्ताव रखे गए थे. इनमें से मात्र 3 प्रस्ताव ही सर्वसम्मति से पास किए गए. बाकी 197 प्रताव को अगली बोर्ड बैठक तक स्थगित कर दिया गया. इसपर पार्षद भड़क गए और बोर्ड बैठक को लेट करने पर कड़ी नाराजगी जताई. बड़ी बात ये रही कि भाजपा मेयर को अपने ही पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा.

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा.

पढ़ें-रुड़की: 20 साल के युवक से साथ मिली गायब चार बच्चों की मां

बता दें कि रुड़की नगर निगम में करीब एक साल बाद बोर्ड की दूसरी बैठक की गई. प्रस्ताव पास न होने सहित बोर्ड बैठक लेट होने पर पार्षदों ने मेयर की कार्यप्रणाली से नाराजगी जताई. इसी बीच नाराज पार्षद चलती बोर्ड बैठक से निकलकर बाहर आ गए. उन्होंने मेयर के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि, कुछ देर बाद नाराज पार्षदों को दोबारा बोर्ड बैठक में बुला लिया गया.

रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा.

मेयर गौरव गोयल ने बताया कि कोरोना काल के चलते बोर्ड बैठक करने में देरी हुई. लेकिन अब से पार्षदों की नाराजगी का ध्यान रखा जाएगा. मेयर ने बताया कि बोर्ड गठन होने के बाद विकास कार्यों के लिए करीब 500 से ज्यादा टेंडर किए गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी की महत्वकांक्षाएं पूरी नहीं की जा सकती.

Last Updated : Mar 13, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details