रुड़की: हरिद्वार के रुड़की की अंकिता शर्मा ने मिसेज इंडिया अर्थ 2021 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि के बाद अंकिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अंकिता ने इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. अंकिता एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं. इससे पहले दिल्ली में अंकिता 'मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल-2021' का खिताब भी जीत चुकी हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्थित द्वारका होटल में आयोजित मिसेज इंडिया अर्थ-2021 के लिए विश्व से सैकड़ों प्रतिभाशाली महिलाओं ने प्रतिभाग किया. मिसेज इंडिया अर्थ 2021 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के लिए कई राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अंकिता शर्मा के मुताबिक प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन के बाद कुल 25 महिलाओं का चयन हुआ. अंकिता ने बताया कि उनके द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कड़ी मेहनत की गई.