रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते दिनों हुए झगड़े और डकैती के मामले में पुलिसकर्मी का नाम भी सामने आया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गंगनहर कोतवाली में पुलिस कॉन्स्टेबल समेत छह लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी निवासी सनव्वर ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने बताया कि वह शेखपुरी में कबाड़ी की दुकान चलाता है और वहीं पर उसकी जिम भी है. सोमवार सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी शब्बू अपनी पत्नी फराह के साथ उसके पास आया तो बातचीत करने लगा.
सनव्वर ने बताया कि कुछ देर में उसका पड़ोसी सावेज अपनी दुकान खोलने आ गया तो शब्बू ने उसे दुकान न खोलने की धमकी दी. सनव्वर के अनुसार जब सावेज अपनी दुकान खोलने लगा तो शब्बू और उसकी पत्नी उसकी ओर दौड़े और वहीं पर खड़े सारिक पुत्र अब्दुल खलीक, एहसान पुत्र कमरुज्जमा, अब्दुल रहमान, आसो पत्नी बादशाह और रुद्रपुर में तैनात कॉन्स्टेबल हसन जैदी भी दौड़ कर सावेज के पास पहुंच गए.
पढ़ें-रिमांड पर रामविलास यादव से हुई 4 घंटे से अधिक पूछताछ, विजिलेंस के सवालों का नहीं दिया जवाब!
सनव्वर के मुताबिक सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. सावेज की आवाज सुनकर उसके परिवार के लोग उसे बचाने के लिए आए और बमुश्किल मारपीट कर रहे लोगों से छुड़ाया. वहीं सनव्वर के अनुसार सावेज के साथ मारपीट करने वाले सभी लोग उसकी जिम में घुस गए और तोड़फोड़ कर दी.
आरोप है कि इस दौरान जिम के काउंटर में रखे 5 हजार रुपए, कार की चाबी एवं सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर उठाकर ले गए. इसके साथ ही उसके घर में घुसकर भी सामान की तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि आरोपी महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे. तभी महिलाओं की चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने महिलाओं को छुड़ाया. इसके बाद अपने आपको घिरता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर शब्बू, फराह सारिक, एहतेशाम, आसो और पुलिस कॉन्स्टेबल हसन जैदी के खिलाफ डकैती, मारपीट और बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सनव्वर की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.