उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 40 लोग गंभीर रूप से घायल

लोनी बॉर्डर से नौ देवी दर्शन यात्रा के लिए 45 श्रद्धालु हरिद्वार जा रहे थे. रास्ते में बस एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

नौ देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी.

By

Published : Sep 21, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 12:23 PM IST

रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, लोनी और दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित एक आश्रम से धार्मिक यात्रा के लिए बड़ी संख्या में बसें चलती हैं. ये बस भी आश्रम से कालका मंदिर होते हुए हरिद्वार स्थित मनसादेवी जा रही थी. बस के नारसन के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 40 यात्री घायल हो गए. सभी यात्रियों को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करवाया गया. वहीं, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

नौ देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी.

ये भी पढ़ें:संतों की नाराजगी दूर करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र,आचार्य अवधेशानंद गिरी से की मुलाकात

साथ ही बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ. बस डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर ही पलट गई. इसके बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बस ड्राइवर और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Last Updated : Sep 21, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details