रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, लोनी और दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित एक आश्रम से धार्मिक यात्रा के लिए बड़ी संख्या में बसें चलती हैं. ये बस भी आश्रम से कालका मंदिर होते हुए हरिद्वार स्थित मनसादेवी जा रही थी. बस के नारसन के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 40 यात्री घायल हो गए. सभी यात्रियों को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करवाया गया. वहीं, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.