रुड़की: मंगलौर रोड स्थित एक होटल में भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक अवतार सिंह भड़ाना शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत ने उत्तराखंड में मुजफ्फरनगर से भी बड़ी महापंचायत करने का ऐलान किया. हालांकि अभी महापंचायत का दिन और जगह का ऐलान नहीं किया गया है.
बैठक में ऋषिपाल ने उत्तराखंड में बड़ी महापंचायत करने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. यह भाजपा की सरकार नहीं है. यह सरकार अडानी और अंबानी की सरकार है, जो उनके कहने पर कुछ भी बेचने के लिए तैयार है.