उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत होकर दोस्त के साथ दुकान पर पहुंचा राशन डीलर, महिलाओं ने सिखाया सबक - राशन डीलर को हिरासत में लिया

हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में एक राशन डीलर ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को नशे का अड्डा बना रखा है. राशन डीलर नशे की हालात में दुकान पर पहुंचता और ग्राहकों की साथ बदतमीजी करता है. गुरुवार को इस मामले के लेकर दुकान पर जमकर हंगामा भी हुआ.

Jwalapur
Jwalapur

By

Published : Jul 14, 2022, 9:06 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. विवाद इनता बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने राशन डीलर को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि राशन डीलर नशे में धुत था और दुकान पर ही अपने दोस्त के साथ बैठाकर नशा करता था.

पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में लक्सर निवासी राहुल की सरकारी सस्ते गल्ले की राशन की दुकान है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि राहुल नशे का आदी है. अक्सर वो स्मैक और शराब पीकर राशन बांटने आता है. कही बार तो वह इतना नशे में होता है कि राशन भी नहीं बांट पाता है और अंगूठे लगवाने के बाद दुकान बंद करके चला जाता है. महिलाएं जब इसका विरोध करती हैं तो वो उनके साथ अभद्रता करता है.

नशे में दुकान पर पहुंचा राशन डीलर.
पढ़ें- खाकी हुई फिर शर्मसार.. कोतवाली के समीप लोग छलकाते रहे जाम, पुलिसकर्मी बने मूकदर्शक

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद पूर्ति विभाग उस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. गुरुवार को भी राहुल नशे की हालत में राशन बांटने पहुंचा था. उसके साथ दो युवक शराब के नशे में धुत थे. स्थानीय युवकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि नशे में राशन बांटने न आए. इस पर डीलर और उसके साथी तैश में आ गए. इसी को लेकर वहां हंगामा हो गया और मारपीट भी हुई.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को देख डीलर वहां से दुकान बंद करके भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे पकड़ लिया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया जा रहा है, वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल का कहना है कि डीलर के नशे में होने की सूचना मिली है. एक टीम मौके पर गई है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details