लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के बैनर तले प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर ऋषिकुल मैदान में रैली हुई. इसी के तहत रविवार को रैली के लिए ट्रैक्टर ट्रालियां ऋषिकुल मैदान के लिए जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर में ही ट्रैक्टर ट्रालियां को रोक दिया. इस पर कार्यकर्ता नाराज हो गए और उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई. नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगाया.
हरिद्वार में 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति तेज हो गई है. फूलन देवी के हत्या के आरोपी एवं राजनेता शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. रविवार को पार्टी ने रोजगार को मुद्दा बनाकर हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में बड़ी सभा का आयोजन किया. जिलेभर से पार्टी कार्यकर्ताओं को इस सभा के लिए बुलाया गया. लक्सर से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुल्तानपुर में ही रोक दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और बीच सड़क में ही धरने पर बैठ गए.