लक्सर: यूपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने लक्सर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले पांच साल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को अलग पहचान दिलाई है. उन्होंने दावा किया कि मोदी का विरोध करने वाला महागठबंधन बुरी तरह से हारेगा.
सांसद अनिल अग्रवाल ने महागठबंधन को बताया हास्यास्पद, कहा- मिलेगी करारी हार - बीजेपी
सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म का कहीं भी कोई कोई मुद्दा नहीं है. देश की जनता विकास के नाम पर मोदी को पसंद करते हुए उनके हाथ मजबूत कर रही है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है.
सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म का कहीं भी कोई कोई मुद्दा नहीं है. देश की जनता विकास के नाम पर मोदी को पसंद करते हुए उनके हाथ मजबूत कर रही है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं पूरे देश की जनता मोदी के साथ खड़ी है.
यूपी में बसपा, सपा और रालोद के गठबंधन को हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन भ्रष्टाचारी नेताओं को जनता पहले ही नकार चुकी है. वे अब जेल जाने के डर से मोदी के खिलाफ एक मंच पर आ रहे हैं.